विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। पिछले दो अभ्यास मैचों में मिली जबरदस्त जीत, टीम की मजबूती, ज्योतिषियों की भविष्यवाणी और सट्टा बाजार का रुख भी टीम इंडिया के पक्ष में है। विशेषज्ञ भी कुछ इस तरह का ही इशारा कर रहे हैं। इस तरह सारी परिस्थितियां भारतीय टीम के पक्ष में हैं और इस पर यदि टीम मैदान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है तो टीम इंडिया को 28 साल बाद एक बार फिर विश्व विजयी बनने से कोई नहीं रोक सकता।
लेकिन मैच सितारे नहीं खिलाडियों को खेलना है जिस तरह से हमारे तेज गेदबाज की पिटाई हो रही उससे तो पता चल रहा है की हमारे तेज गेदबाज सिर्फ दुलाई के लिए ही बने जो अपने १० ओवर के कोटे को पूरा करना उनकी मजबूरी है, इस तरह कैसे विश्व कप जीतेगे क्या कप्तान साहब पहले ओवर से ही स्पिनरों से गेदबाजी करायेगे और अगर स्पिनरों से ही गेदबाजी करना है तो फास्ट गेदबाज क्या करेगे |
अभी तक दोनों ही आभ्यास मैचो में अपने किसी फास्ट गेदबाजो ने कोटे के १० ओवर नहीं फेक नहीं पाए | मुनाफ और नेहरा की तो हालत ही ख़राब है हर मैच में जम कर रन लुटा रहे है
लेकिन मैच सितारे नहीं खिलाडियों को खेलना है जिस तरह से हमारे तेज गेदबाज की पिटाई हो रही उससे तो पता चल रहा है की हमारे तेज गेदबाज सिर्फ दुलाई के लिए ही बने जो अपने १० ओवर के कोटे को पूरा करना उनकी मजबूरी है, इस तरह कैसे विश्व कप जीतेगे क्या कप्तान साहब पहले ओवर से ही स्पिनरों से गेदबाजी करायेगे और अगर स्पिनरों से ही गेदबाजी करना है तो फास्ट गेदबाज क्या करेगे |
अभी तक दोनों ही आभ्यास मैचो में अपने किसी फास्ट गेदबाजो ने कोटे के १० ओवर नहीं फेक नहीं पाए | मुनाफ और नेहरा की तो हालत ही ख़राब है हर मैच में जम कर रन लुटा रहे है
No comments:
Post a Comment