Monday, February 14, 2011

प्रधानमंत्री जी तो कुम्भकर्ण की नीद सो रहे है ..............प्रधानमंत्री जी अब तो जागो

लगता है की प्रधानमंत्री जी कठपुतली बनकर रह गए है जो कोई भी काम नहीं कर सकते है जब उनके सामने ही २००० करोड़ का घोटाला हो गया तो देश और जगह तो होना स्वाभाविक, देश में बेरोजगारी, महगाई बढती जा रही |  गरीब और गरीब हो रहा है और आमिर तो पूछो  ही नहीं गरीबो का खून चूस रहे| केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई योजनों का फायदा गरीबो को तो कम ही मिल पा रासुकदार लोग जायदा फयदा उठा रहे है |देश के गरीबो का खरबों रूपए विदेशी बैको में जमा है और श्री मान प्रधान मंत्री को पता भी है पर  कुछ नहीं कर रहे है वो तो महाभारत के ध्रितराष्ट्र की तरह अनदेखा कर रहे है चीन द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के प्रति गंभीर नहीं |वास्तव में केंद्र कब जागेगी  ..........

No comments:

Post a Comment